फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी:श्री होलीकोत्सव समिति फतेहपुर द्वारा स्थानीय मिडिल स्कूल प्रांगण में कस्बा फतेहपुर के प्रसिद्ध व्यवसाई एवं समाजसेवी स्व0 विजय अग्रवाल की स्मृति मे भव्य होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम मे कवियों की कविताओं का दर्शको ने भरपूर आनंद लिया।होली मिलन समारोह एवं हास्य काव्य सम्मेलन का शुभारम्भ खाद्य रसद नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा एवं कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश एवं दैनिक जागरण लखनऊ के हसन इब्राहिम काजमी को को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, मंत्री का स्वागत बुके भेंट कर मीडिया प्रभारी नलिन निगम ने किया। श्रोताओं से भरे पंडाल मे कवि विकास बौखल के संचालन मे कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की श्रोताओं द्वारा सराही गई कवियों की पंक्तियां

“या तो ये तिरंगा लपेट घर आऊंगा मै,
या तो ये तिरंगा सीमा पर लहराएगा,,

प्रख्यात मिश्रा

“शहीदों जा रंगों में जब तलक बलिदान ज़िंदा है
समूचे विश्व में माँ भारती का मान ज़िंदा है।
“खड़े सरहद पे जो दिवार बनकर काल दुश्मन है
उन्हीं रणबाकुरों के दम पे हिंदुस्तान ज़िंदा है।,

साक्षी तिवारी प्रतापगढ़

मशहूर हास्य कवि बिहारी लाल अंबर ने “धुप धाय धुप धाय, आंधर पीसे कुकूर खाय।पढ़कर श्रोताओं की खूब प्रशंसा पाईं

“देख – देख अपराध  पाप सब यदि मन का धीरज ना डोलें.
सम्मुख हो अपमान तात का और आंखों में उमड़े ना शोलें.
स्वाभिमान  गिरवी रख कर बस मौन रहे हम मुंह ना खोलें.
उस  दिन मेरी  खाल खींचना जिस दिन सच को सच बोलें.

शिवेश राजा

“किसी खंजर से ना तलवार से जोड़ा जाए।
सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए।
ये किसी सख्स को दोबारा ना मिलने पाए,
प्यार के रोग को आधार से जोड़ा जाए।

विकास बौखल

चेतन अग्रवाल,नलिन निगम एवं नीरज शर्मा ने आयोजक समिति की ओर से आए हुए सम्मानित आगंतुकों एवं कवियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल, सचिन जैन, बंटी निगम, फहीम सिद्दीकी,सय्यद खालिद महमूद,अवधेश अग्रवाल, नफीस अहमद,रिजवान मुनीर, सुरेंद्र वर्मा, राजेश जायसवाल,विजयराम जायसवाल, डाक्टर अंजू चंद्रा , अनिल रस्तोगी, महन्त हेमन्त दास, अनुपम निगम, महेश रस्तोगी, शशि कुमार वर्मा उपस्थित रहे।