टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इदराए शरिया फिरंगीमहल के सदर मुफ़्ती अबुल इरफ़ान मियां फरंगीमहली ने भी शव्वाल का चाँद नज़र न आने की तस्दीक की और 3 मई को ईद का एलान किया। उन्होंने देश के सभी मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद पेश की.

वहीँ मरकजी चांद कमेटी की फरंगी महल के सदर मौलाना रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ की तरफ शव्वाल का चाँद न दिखाई देने की पुष्टि की गयी है, इसका मतलब है कि रमज़ान का महीना 30 दिनों का होगा।

ईदगाह की तरफ से कहा गया है कि 1 मई 2022 को 29वें रमजान-उल-मुबारक के दिन शव्वाल का चांद नहीं हुआ. इसीलिए कल यानी कि सोमवार को 30वां रोजा है. इसीलिए ईद-उल-फित्र की नमाज 3 मई 2022 को सुबह 10 बजे होगी.

ध्यान रहे कि सऊदी अरब में कल ईद का चांद नहीं दिखाई दिया था इसलिए वहां पर 2 मई यानि कल ईद मनाई जाएगी, जबकि भारत में ईद 3 मई को मनाई जाएगी.