स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2022 में दिल्ली को एक और हार का सामना करना पड़ा है.लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे रोमांचक मैच में 6 रनों से हराया है. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टैली में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. ये उसका इस सीजन 10वां मैच था, जिसमें उसने 7 में जीत दर्ज की है.

वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अब तक खेले 9 मैचों में मिली ये 5वीं हार है. टूर्नामेंट में लखनऊ और दिल्ली की ये दूसरी भिड़ंत थी. इससे पहले भी जब दोनों टीमों के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर आमना सामना हुआ था तो लखनऊ ने दिल्ली को हराया था.

मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवरों में 3 विकेट पर 195 रन बनाए थे. जवाब में 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम जीत से 6 रन दूर रह गई. उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन ही बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही. उसके दोनों ओपनर 13 रन पर डग आइउट लौट गए. इसके बाद मिचेल मार्श और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को 70 रन के पार पहुंचाया. ये साझेदारी मिचेल मार्श के आउट होने से टूटी, जो कि 37 रन बनाकर डग आउट लौटे. इसके बाद ललित यादव भी बस आए और गए.

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके अलावा नीचले क्रम में रोवमैन पॉवेल ने 35 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल ने 42 रन की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा कुलदीप यादव ने भी 8 गेंदों पर 16 तेज तर्रार रन बनाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.लखनऊ की ओर से मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया.

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल के 77 रन और दीपक हुड्डा के सीजन में जमाए तीसरे अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 195 रन बनाए. हुड्डा ने 34 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. राहुल ने 5 छक्के और 4 चौके के साथ 51 गेंदों पर 77 रन ठोके थे. दिल्ली ने मैच में कुल 6 गेंदबाज आजमाए लेकिन लखनऊ के गिरे तीनों विकेट लेने में सफलता शार्दुल ठाकुर को मिली.