टीम इंस्टेंटखबर
गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। वहीं यूके में कोविड के एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। भारत की बात करें तो अबतक नए संक्रमितों की संख्या 316 हो गए हैं।

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मामले महाराष्ट्र में सामने आ चुके हैं। 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे और 38 केस के साथ तेलंगाना तीसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1 मौत की भी खबर है।

केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राज्यों से कहा गया है कि कोरोना के खतरे को हल्के में न लें। साथ ही नए पॉजिटिव केसों के साथ ही इसकी वृद्धि दर पर बारीकी से नजर रखें। कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी बातों का ध्यान रखें।

कोरोना के बढ़ते केस को लेकर दिल्ली सरकार भी सतर्क हो गई है। समीक्षा बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सभी तरह से तैयारी कर रहे हैं। अभी 60-70 टेस्ट कर रहे है। पिछली बार जब दूसरी लहर आई थी तब 26-27 हजार केस डेली गया था। इस बार हमने एक लाख केस प्रतिदिन के हिसाब से तैयारी की है।