नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की संख्या रविवार को 62 हजार से अधिक हो गई वहीं महामारी के कारण मरने वालों की संख्या भी दो हजार से ज्यादा हो गई। राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आ रहे सैकड़ों मामलों और वैश्विक स्तर पर लॉकडाउन में ढील देने वाली अर्थव्यवस्थाओं में संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में बताया कि देश में कोरोना से मृतकों की संख्या 2109 हो गई जबकि संक्रमितों की तादाद 62939 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के अनुसार अब भी 41, 472 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं जबकि 19357 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता में कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे पांच अस्पतालों में इलाज पर नजर रखने के लिए शनिवार को दलों का गठन किया। राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा कि दल के सदस्य इन अस्पतालों का नियमित दौरा करेंगे और विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे। विभाग ने निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और अन्य सामान उपलब्ध न होने जैसे मुद्दों के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। आदेश में कहा गया है कि इस हेल्पलाइन पर प्रतिक्रिया एवं सुझावों को रिकॉर्ड किया जाएगा और फिर राज्य सरकार उचित कदम उठाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के अलग-अलग जिलों में निषिद्ध गतिविधियों पर मार्गदर्शन के लिए भी एक दल गठित किया है।