लखनऊ: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून) के अवसर पर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में बाल श्रम के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाया और उनके माता-पिता एवं अभिभावकों से अपील की कि देश के इन होनहारों के उज्जवल भविष्य को बर्बाद न होने दें और इन्हें शिक्षा की ओर आगे ले जाएं। इसके साथ ही नाबालिक छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों को पठन-पाठन व खाद्य वस्तुएं वितरित।

आदित्य चैधरी ने इस मौके पर बच्चों से कहा कि वह रोजाना पढ़ाई में अपना समय दें और अपने माता-पिता से पढ़ाई करने के लिए आग्रह करें। उन्होने अभिभावकों को अपने बच्चों से श्रम न कराकर पढ़ाई लिखाई पर जोर देने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आदित्य चौधरी, भानु प्रताप पाण्डेय, नीरज पाठक व अन्य एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल रहे।