लखनऊ:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर आज कांग्रेस सांसद सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने पैदल ED कार्यालय तक पहुंचकर विरोध किया वहीं पार्टी का छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने देशव्यापी हो रहे कांग्रेस के आंदोलन में रचनात्मक तरीके से विरोध किया।

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जहां पार्टी नेतृत्व के साथ पदयात्रा में शामिल हुए वहीं राजधानी लखनऊ में NSUI के राष्ट्रीय सचिव व यूपी सेंट्रल प्रभारी शौर्यवीर सिंह के आवाहन पर व NSUI के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के आदेश अनुसार बीबीडी व शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्षों ने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 8 साल में जब जब कांग्रेस नेतृत्व ने नरेंद्र मोदी सरकार की हकीकत उजागर की है तब तब सरकार ने हमारे नेतृत्व को डराने की मंशा से इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया है, हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर हुए आतंकवादी हमलों पर फिल्मी प्रचार में व्यस्त मोदी जी पर सवाल उठाने से लेकर चीन के अतिक्रमण पर गृह मंत्री की जवाबदेही तय करने के विषय को राहुल जी ने उठाया जिससे छवि के भरोसे राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं और एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाव बनाना चाहते हैं,वो शायद इस बात को भूल गए हैं कि स्थापना से आजादी आंदोलन तक व उसके बाद 75 साल तक कांग्रेस नेतृत्व को देशहित में सच बोलने से कोई नहीं रोक पाया है, जब हम क्रूर अंग्रेजी शासन से नहीं डरे तो उनके अनुयायियों और चाटुकार रही विचारधारा से क्या ही डरेंगे ?

इसके अलावा NSUI की प्रदेश इकाईयों ने अपने अपने जिले में विरोध प्रदर्शन किया व NSUI ने जोर शोर से मुद्दे को उठाया व बदले की इस कार्रवाई पर विरोध दर्ज किया।