नई दिल्ली: अब कार्ड या मोबाइल डिवाइसेस के जरिए डिजिटल पेमेंट्स बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी किया जा सकेगा. रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऑफलाइन रिटेल पेमेंट्स की एक पायलट स्कीम को मंजूरी देने का एलान किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत जिन जगहों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, वहां भी डेबिट, क्रेडिट या मोबाइल डिवाइस के जरिए लेनदेन किया जा सकेगा.

RBI ने ‘स्टेटमेंट ऑफ डेवलपमेंट एंड रेग्युलेटरी पॉलिसीज’ में कहा है, ”रिजर्व बैंक ने कंपनियों को ऑफलाइन पेमेंट्स सॉल्यूशंस विकसित करने के प्रति प्रोत्साहित किया है. इसके चलते ऑफलाइन मोड में इनबिल्ट फीचर्स के साथ छोटी वैल्यू के पेमेंट की पायलट स्कीम को मंजूरी का प्रस्ताव किया जाता है. इसमें यूजर्स के हितों और ​देनदारी के सुरक्षा आदि का ध्यान रखा जाए.” बैंक ने कहा है कि इस संबंध में जल्द ही निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.

केंद्रीय बैंक का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट से मिले अनुभव के आधार पर इस स्कीम के लिए विस्तृत दिशानिर्देश की निर्धारित समय में घोषणा की जाएगी.