मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण के कहर की चेन तोड़ने के लिए एक दिन के लिए लागू किए गए पूर्ण लॉकडाउन को मिली सफलता को देखकर अब इसे सप्ताह में दो दिन लागू करने का फैसला किया गया है|

लॉकडाउन जारी करने की पैरवी
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बचत भवन में बैठक करते हुए डीएम ने अनिल ढींगरा ने आज पुलिस प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक करते हुए गुरूवार को किए गए सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर चर्चा की। इस दौरान अधिकांश विभागों के अधिकारियों ने लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बताते हुए आगे भी इसे जारी रखने की पैरवी की जिसके बाद डीएम अनिल ढींगरा ने सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रखने के आदेश दिए हैं।

हर सोमवार और गुरूवार को सम्पूर्ण बंदी
डीएम ने बताया कि अब हर सप्ताह के सोमवार और गुरूवार को जिले में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ दूध् और दवा की सप्लाई की अनुमति दी जाएगी। उसके लिए भी समय निर्धरित किया जाएगा। वहीं, बैंकों के कर्मचारी इन दोनों दिनों बैंक का सिर्फ आंतरिक कार्य करेंगे। जिन उद्योगों और इंडस्ट्री का चलना अति आवश्यक है सिर्फ उन्हें ही इन दो दिन में कार्य की अनुमति दी जाएगी।

लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई
उन्होनें बताया कि गुरूवार देर रात जली कोठी क्षेत्र में लॉकडाउन तोड़कर दावत करने के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सिंचाई विभाग के सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। सभी आरोपी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था

केवल यह खुलेंगे सुबह 6ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक

  • दवा की दुकानें, दूध की डेयरी, पेट्रोल पंप- बैंक खुलेंगे लेकिन ग्राहक नहीं जाएंगे, केवल कर्मचारी काम करेंगे

यह बंद रहेगा

  • फल, सब्जी और किराने की दुकान से लेकर सभी बाजार
  • जागृति विहार अस्थायी सब्जी मंडी शाम सात बजे के बजाय रात 10 बजे से खुलेगी