टीम इंस्टेंटखबर
राज्यसभा में केंद्र सरकार की इस बात पर कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से देश में एक भी मौत नहीं हुई, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही नहीं संवेदनशीलता और सत्य की भारी कमी तब भी थी, आज भी है.

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया था. इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जवाब देते हुए बताया गया कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई.

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में लाखों लोगों की मौत हुई जिसे पूरे देश और दुनिया ने देखा। इन लाखों मौतों में न जाने कितनी मौतें मरीज़ों को ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण हुई, ऑक्सीजन की कमी की अनगिनत घटनाओं का खुलासा हुआ जिसे देश और दुनिया के मीडिया ने दिखाया, इन सबके बावजूद राजयसभा में एक सवाल के जवाब में मोदी सरकार ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी एक भी मौत नहीं हुई.

दरअसल केंद्र सरकार का कहना है कि किसी भी राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख नहीं किया किया कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी से किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई.