टीम इंस्टेंटख़बर
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नजर दूसरे राज्यों पर है, विशेषकर भाजपा शासित राज्यों पर और इसकी शुरुआत गुजरात में ममता के बैनर और होर्डिंग्स से शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब बंगाल के बाद गुजरात में भी ‘खेला’ करने के मूड में हैं.

दरअसल 21 जुलाई को ममता बनर्जी शहीद दिवस के तौर पर मनाती हैं और बुधवार को इसी दिन ममता देशभर में वर्चुअल रैली करने जा रही हैं. अब तक ममता बनर्जी शहीद दिवस का कार्यक्रम कोलकाता और बंगाल तक ही सीमित रखती थीं. गुजरात में गुजराती भाषा में ही इस वर्चुअल मीटिंग के बैनर लगा दिए गए हैं.

अहमदाबाद के स्टेट ट्रांसपोर्ट बस स्टैंड पर गुजराती भाषा में लगाए गए इन बैनरों पर लिखा है कि 21 जुलाई को ममता दीदी दोपहर 2 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगी. गुजरात में ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लगे बैनर काफी कुछ कहते हैं. ये पहली बार है जब ममता की तस्वीर वाले बैनर गुजरात में लगे हैं. बंगाल में जीत के बाद बुलंद हौसलों के साथ ममता दीदी गुजरात के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गई हैं.

ममता दीदी के पोस्टर अहमदाबाद के स्टेट ट्रांसपोर्ट बस स्टैंड पर लगाए गए हैं, जहां दिन के हजारों लोग आते जाते हैं. ऐसे में ममता का निशाना अब ईस्ट से वेस्ट की ओर आगे बढ़ रहा है. इन बैनरों को देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता दीदी अब गुजरात के चुनावों में भी उतरने की तैयारी कर रहीं हैं.

21 जुलाई के दिन ममता शहीद दिवस के तौर पर इसलिए मनाती हैं, क्योंकि इस दिन 1993 में जब ममता यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष थीं तब पुलिस की गोली से प्रदर्शन कर रहे 13 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. तभी से उनकी याद में ममता हर साल शहीद दिवस मनाती हैं.