टीम इंस्टेंटखबर
जर्मनी में प्रवासी भारतीयों के बीच सस्ते इंटरनेट डेटा का बखान करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि डेटा से पेट नहीं भरता।

सपा नेता ने कहा- “सस्ता पेट्रोल-डीज़ल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता. सवाल ये है कि: जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट. विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना… दो अलग-अलग बातें हैं.”

बता दें जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था कि भारत में जितनी फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी है, और इतना ही नहीं… जितना सस्ता डेटा है, वह बहुत से देशों के लिए अकल्पनीय है.”