तेहरान: राष्ट्रपति हसन रुहानी ने गुरुवार को कहा कि ईरान की अर्थ व्यवस्था ने यह साबित कर दिया वह एक बड़ी और मज़बूत अर्थ व्यवस्था है और इलाक़े के किसी भी देश में इतनी शक्ति नहीं है कि वह तीन वर्षों तक इस प्रकार के व्यापक आर्थिक युद्ध में टिका रहे और विजयी हो।

राष्ट्रपति रूहानी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरानी राष्ट्र ने हमेशा अपनी संस्कृति व सभ्यता से बड़े बड़े काम किये हैं, कहा कि ईरान भोगोलिक दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण देश है और दुनिया की कोई भी शक्ति ईरान को न इलाक़े से और न ही दुनिया से दूर रख सकती है।