टीम इंस्टेंटखबर
इस साल इनकम टैक्स पर आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली है, हालांकि टैक्स ट्रांजैक्शन व्यवस्था में सुधार किया गया है। अगर आपकी सलाना इनकम 2.5 लाख रुपए है तो यह टैक्स फ्री रहेगी। इससे अधिक होने पर आपको पहले की तरह ही टैक्स देना पड़ेगा।

इस बार के बजट में इनकम टैक्स पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल सलाना 2.5 लाख रुपए तक ही टैक्स फ्री रहेगा और आपकी इनकम इसके ऊपर जाने के बाद 5% टैक्स देना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपकी इनकम 2.5 से 5 लाख के बीच है तो आपको 5 लाख – 2.5 लाख = 2.5 लाख रुपए पर 5% टैक्स देना होगा। ये अलग बात है कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A का फायदा उठाकर आप अपने टैक्स को बचा सकते हैं।

कांग्रेस ने आम बजट पेश होने के बाद मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ ‘‘विश्वासघात’’ किया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘भारत का वेतनभोगी वर्ग एवं मध्य वर्ग महामारी, वेतन में चौतरफा कटौती और कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में राहत की उम्मीद कर रहा था। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात है। सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार ने ‘क्रिप्टो करेंसी’ से होने वाली आय पर कर लगाकर ‘क्रिप्टो करेंसी’ को बिना विधेयक लाए ही वैध करार दिया है?