नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं है। वह 10 अगस्त को 84 वर्षीय मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

पहले से हालत स्थिर
15 अगस्त को सेना अस्पताल की ओर जारी बयान में बताया गया है कि प्रणब मुखर्जी की स्थिति सुबह भी पहले की तरह ही बनी हुई है। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके वाइटल्स और क्लीनिकल ​​पैरामीटर स्थिर हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनको मॉनीटर कर रही है।

बेटे ने किया ट्वीट
अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया था, मेरे पिता जुझारू हैं और हमेशा रहे हैं। उपचार का उन पर धीरे-धीरे असर हो रहा है। मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की सभी शुभेच्छुओं से कामना करने की अपील करता हूं। हमें उनकी जरूरत है।