नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले से संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में देश की बेटियों को भी सलाम किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि सरकार लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर समीक्षा कर रही है, इस पर जल्द फैसला आएगा। पीएम मोदी ने कहा कि लड़कियों की शादी की सही आयु क्या हो, इसके लिए हमने कमेटी बनाई है, उसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र को लेकर भी उचित फैसले लिए जाएंगे।

महिलाओं को किया सलाम
उन्होंने कहा जनधन खाते का जिक्र करते हुए कहा कि देश के जो 40 करोड़ जनधन खाते खुले हैं, उसमें से लगभग 22 करोड़ खाते महिलाओं के ही हैं। उन्होंने कहा कोरोना के समय में अप्रैल-मई-जून, इन तीन महीनों में महिलाओं के खातों में करीब-करीब 30 हजार करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। आज भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों से आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं।