उत्तर प्रदेश

गर्मी या चर्बी नहीं, भर्ती निकालने वालों को मौक़ा दीजिए: प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने अलीगढ़ में किया चुनाव प्रचार व रोड शो

अलीगढ़
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अलीगढ़ में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को अलीगढ़ जनपद की इगलास विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। इगलास में रोड शो के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की। इगलास में रोड शो करने के बाद वह अलीगढ़ के लिए रवाना हुईं और अलीगढ़ पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मो. सलमान इम्तियाज के समर्थन में रेलवे रोड से रोड शो शुरू किया।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने लोगों से कहा कि हम लोग कह रहे हैं कि चुनाव के समय विकास की बातें होनी चाहिए। कोई कह रहा है गर्मी निकालेंगे, कोई कह रहा है चर्बी निकालेंगे, कांग्रेस कह रही है कि हम भर्ती निकालेंगे। तमाम नौजवान बेरोजगार हैं, भर्तियां पड़ी हुई है, 12 लाख खाली पद पड़े हैं सरकार में, उन्हें भरा जाए। इस बार भर्ती निकालने की बात करने वालों को वोट दीजिए, चर्बी निकालने और गर्मी निकालने वालों को खारिज कीजिए।’’ इगलास विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस महासचिव ने रोड शो के साथ डोर टू डोर प्रचार भी किया।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें बेरोजगार युवाओं के हक़ की बात की गई है। उन्होंने लिखा, गर्मी, चर्बी नहीं भर्ती की बात हो। नफरत की नहीं, नौकरियों की बात हो। यही उत्तर प्रदेश की असली आवाज है। डोर टू डोर प्रचार अभियान और रोड शो में हजारों की संख्या में लोग श्रीमती प्रियंका गांधी और कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने पहुंचे।

विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों की भर्ती न निकालना प्रदेश के युवाओं का प्रमुख मुद्दा है। कांग्रेस ने इसके समाधान के लिए अपने वादों की रणनीति तैयार कर ली है और यूपी के लिए जारी किए गए यूथ मेनिफेस्टो में आठ वादे किए गए हैं। जिनमें 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी, इनमें 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए रिजर्व। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा स्थल तक बस और रेल यात्रा मुफ्त करने जैसी घोषणाएं शामिल हैं।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024