टीम इंस्टेंटखबर
समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर आंदोलन करने की बात कही है. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे सरकार को हड़ताल पर बैठने की घुड़की दी है.

दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सुपर मार्केट्स, मॉल्स और किराने की दुकानों में वाइन बेचने की इजाजत दे दी है. अन्ना हजारे इस फैसले से बेहद नाराज हैं. उनका यह साफ तौर से मानना है कि इससे महाराष्ट्र में शराबखोरी बढ़ेगी. अन्ना हजारे ने अपना असंतोष जताते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा है. अन्ना हजारे ने अपने पत्र में यह घुड़की दी है कि वे राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

इससे पहले भी अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इस फैसले को अफसोसनाक बताते हुए कहा था कि सरकार का काम नशामुक्ति के लिए उपाय करना है, ना कि राजस्व बढ़ाने के लिए नशाखोरी को बढ़ावा देना. उन्होंने कहा था कि महा विकास आघाडी सरकार के इस फैसले से निश्चित रूप से लोगों में नशे की लत बढ़ेगी. अब अन्ना ने सीधे इनडेफिनिट स्ट्राइक की घुड़की देकर ठाकरे सरकार को धमकाया है.