नई दिल्ली: संसद में मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हंगामा करने शुरू कर दिया। विपक्ष ने लॉकडाउन, कोरोन महामारी व चीन के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल पूछे।

मज़दूरों की मौत का आंकड़ा नहीं
एक चैनल की रिपोर्ट के अनुसार विपक्ष के सांसदों ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के मौत को लेकर आंकड़ा सरकार से पूछे तो सरकार ने इस आंकड़े पर जवाब देते हुए कहा कि इस तरह का कोई आंकड़ा उनके पास नहीं है। नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा कि इस तरह की आपदा से लड़ने में स्थानीय निकाय व सरकार की लोकल बॉडी बेहतर काम किया है।

राशन की उपलब्धता की जानकारी नहीं
विपक्ष की तरफ से इसके अलावा, यह भी पूछा गया कि क्या सभी राशन कार्डधारियों को सरकार ने लॉकडाउन में अनाज उप्लब्ध कराए हैं। यदि हां तो इससे जुड़े राज्यवार आंकड़े भी सरकार सदन के समक्ष रखे। इसके जवाब में भी केंद्र सरकार साफ व स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी, सरकार ने कहा कि राज्यवार आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। सरकार ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अतिरिक्त चावल या गेहूं, एक किलो दाल नवंबर 2020 तक दिए जाने का प्लान है।