दिल्ली:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की. इसका मतलब है कि आपके होम लोन की ईएमआई नहीं बढ़ेगी। यानी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार है. आरबीआई रेपो रेट को स्थिर रख सकता है जैसा कि पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था, घोषणा भी उसी तरह हुई है। गुरुवार को आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद नीतिगत फैसले की घोषणा की। जिसमें रेपो रेट में किसी बदलाव की घोषणा की गई. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की. आरबीआई ने दावा किया कि भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बनेगा.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मौद्रिक नीति बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. RBI ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 5.1% से बढ़ाकर 5.4% कर दिया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा गया है. जीडीपी Q1 में 8%, Q2 में 6.5%, Q3 में 6% और Q4 में 5.7% रह सकती है।