पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कभी चाय पर चर्चा कराने वाले प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार कोरोना पर चर्चा के बजाये चुनाव पर चर्चा करने में लगी हुई.

प्रशांत किशोर ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा- “देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9% पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है. तीन महीनों से Corona के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है.” प्रशांत किशोर पहले भी कई बार विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा चुके हैं.

बिहार में कोरोनावायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के वापस अपने घर लौटने से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,290 हो गया है. इसमें 2,295 एक्टिव केस हैं जबकि 3900 से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 39 लोगों की अब तक मौत हुई है.