त्रिवेंद्रम के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एलएनसीपीई सेंटर में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय कलारीपयट्टू चैंपियनशिप में प्रतियोगिता के आखिरी दिन लखनऊ के नितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि नितेश ने जम्मू कश्मीर के सनी अकीब को फाइनल मुकाबले में कड़े संघर्ष के उपरांत 12 – 9 से पराजित किया। जबकि सेमीफाइनल में केरल के के. कमलेश्वर को14- 5से पराजित किया।

7 से 10 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने कुल 1 स्वर्ण 1 रजत व 1 कांस्य पदक प्राप्त किया जिसमें अन्य विधाओं में उत्तर प्रदेश टीम के लिए लखनऊ के लकी ने हाई किक में रजत पदक और वाराणसी के पवन साहनी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

समापन अवसर पर परिवहन मंत्री एडवोकेट एंटोनी राजू, साईं रीजनल डायरेक्टर जी किशोर और राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट पूर्णथूरा सोमन ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। टीम कोच नितेश कुमार, हरिदास राय, प्रतिभा सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया।