मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ऐलान किया कि रूस ने कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है। इस टीके से कोरोना वायरस के खिलाफ स्थाय़ी इम्यूनिटी विकसित की जा सकती है। एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि आज सुबह दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस का टीका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बतया कि इस वैक्सीन को उनकी बेटी को भी लगाया गया है।

पहले हेल्थ वर्कर
रूस ने तय किया है कि यह वैक्‍सीन सबसे पहले हेल्‍थ वर्कर्स को दी जाएगी, उसके बाद बुजुर्गों को। मॉस्‍को ने कई देशों को भी वैक्‍सीन सप्‍लाई करने की बात कही है। रूस का कहना है कि वह अपने कोरोना टीके का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन सितंबर से शुरू कर सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा कि ‘जोखिम समूहों’ के सदस्यों, जैसे चिकित्सीय पेशेवरों को इस महीने टीका लगाया जा सकता है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वे तीसरे चरण के अध्ययन का हिस्सा होंगे जिसे टीके को ‘सशर्त मंजूरी’ मिलने के बाद पूरा किया जाना है।

सामूहिक टीकाकरण अक्टूबर में
वहीं, रूस के उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने सितंबर में कोरोना वायरस के ‘औद्योगिक उत्पादन’ शुरू करने का वादा किया है और मुराशको ने कहा है कि सामूहिक स्तर पर टीकाकरण अक्टूबर में शुरू होगा।

भारत भी बना रहा वैक्सीन
कोरोना वायरस से जूझ रहा पूरा विश्व इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ था। इस कड़ी में रूस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हालांकि कई देशों का दावा है कि वह अगले कुछ दिनों में कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर लेंगे। भारत भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।