अपने खास कॉमिक सेंस से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कृष्णा ने हाल ही में नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी। कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने अभिनेता गोविंदा के भांजा होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में संघर्ष करना पड़ा। कृष्णा ने ये भी कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में कैसे अपने दम पर पहचान बनाई।

कृष्णा ने आगे बताया, ‘हां मैं गोविंदा का भांजा हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो मेरी जगह आकर काम करेंगे। वो नहीं आते मेरे लिए काम करने, मुझे खुद काम करना पड़ता है। हां ये हो सकता है कि वो मुझे काम दिला दें लेकिन काम भी तो मुझे तब मिलेगा जब मेरे में टैलेंट होगा। नेपोटिज्म का इसमें कोई रोल नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप फिल्म इंडस्ट्री के किस परिवार से ताल्लुक रखते हो।’

उन्होंने ये भी कहा, ‘मैं जिस परिवार से हूं, उस हिसाब से तो मुझे वरुण धवन की जगह होना चाहिए था। मगर मैं अभी भी अपने दम पर ही स्ट्रगल कर रहा हूं।