तौक़ीर सिद्दीक़ी
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज सपा सांसद आजम खां से सीतापुर जेल में मुलाकात की, दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद सपा नेता आज़म खान को लेकर चल रही ख़बरों में एक नया मोड़ आ गया है.

जेल से बाहर आने के बाद प्रमोद कृष्‍णम ने कहा कि आजम खान पर जेल में बहुत अत्‍याचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि आजम खान को हमने गीता की प्रति भेंट की और उन्‍होंने हमें खजूर खिलाए।

सीतापुर जेल में सपा नेता आज़म खान से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मै यहां उनका हालचाल जानने आया था, यहां कोई रणनीति बनाने नहीं आया था।

बता दें कि कल समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज़म खान से मिलने गया था मगर उनसे मुलाकात नहीं हो पायी थी, खबर चल रही थी कि आज़म खान ने मिलने से इंकार कर दिया था वहीँ सपा प्रमुख अखिलेश के मुताबिक उन्हें इस तरह की किसी मुलाकात के प्रयास की जानकारी नहीं है.

बता दें कि यूपी चुनाव के बाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और आज़म खान को लेकर काफी उथल पुथल चल रही है। पहले जहाँ शिवपाल यादव ने बग़ावती सुर बुलंद किये थे वहीँ बाद में आज़म खान खेमे से भी विरोध के सुर फूटे। शिवपाल सिंह यादव की आज़म से मुलाकात, सपा प्रतिनिधमंडल से मिलने से इंकार और आज कांग्रेस नेता से मिलने की बात. सबकुछ पहले से लिखी एक पटकथा जैसा लग रहा है.