नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में ब्रिटेन से हाल ही में लौटे 28 वर्षीय व्यक्ति में नए कोरोना स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। नागपुर के UCN न्यूज़ की इस खबर को GMC भी कन्फर्म कर रहा है।

15 दिन पहले ब्रिटेन से नागपुर आया था
सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन से आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद नागपुर महानगर पालिका (एनएमसी) ने ब्रिटेन से हाल में आए लोगों से अपील की थी, कि वे नगर निकाय को इस संबंध में सूचित करें।एनएमसी के आयुक्त राधाकृष्णन बी ने कहा, ‘‘संबंधित व्यक्ति ने स्वयं हमें सूचित किया कि वह हाल में ब्रिटेन से आया है। वह 15 दिन पहले ब्रिटेन से नागपुर आया था।” उन्होंने बताया कि मंगलवार को उसकी आरटी-पीसीआर जांच की गई थी और बुधवार को आई रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मरीज की लार का नमूना आगे की जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है।

रखी जा रही है नज़र
हालाँकि अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें यह नहीं पता कि यह वायरस का नया स्वरूप है या पुराना। व्यक्ति में मामूली लक्षण हैं और एहतियात के तौर पर उसे यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अलग वार्ड में रखा गया है।” उन्होंने बताया कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई है। वे अपने घर में पृथक-वास में रह रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने हाल में ब्रिटेन और यूरोप से आए लोगों से अपील की कि वे इसकी जानकारी दें और अपनी जांच कराएं।