मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में कोरोना के नए स्ट्रेन के दो और केस मिलने के बाद दहशत का माहौल है. लंदन से लौटी 2 साल की बच्ची के माता-पिता में कोरोना का नया वेरिेएंट पाया गया है.

बच्ची के फूफा और उनके बेटे में भी कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. मेरठ में एक दिन में इस तरह के चार केस मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही नए स्ट्रेन पाए जाने के अब कुल 5 मामले हो गए हैं.

ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में भी डर का माहौल है. भारत में अब तक 38 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी है. हाल ही में ब्रिटेन से बहुत से लोग भारत लैटे हैं. टेस्ट के बाद कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में अब इस तरह के मामलों की तादाद 38 हो गई है.

जिन लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है, उनमें 10 लोग बेंगलुरु के NIMHANS में, 3 लोग CCMB हैदराबाद में, 5 लोग NIV पुणे में, 11 लोग IGIB दिल्ली में, वहीं 8 लोग NCDC दिल्ली साथ ही 1 मरीज NCBG कोलकाता (Kolkata) से सामने आया हैं. ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से हड़कंप है. अब भारत में भी धीरे-धीरे इस तरह के मामले सामने आ रहे है. सरकार की तरफ से ब्रिटेन से भारत लौटने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है, जिससे उनमें नए स्ट्रेन का पता लगाया जा सके.