लखनऊ
इरिगेशन डिपार्टमेंट इम्पलाइज यूनियन(उ.प्र.) के प्रान्तीय महामंत्री सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अन्य संगठनों एवं पार्टियों से कर्मचारियों के समायोजन के विषय पर विचार कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे है और जल्द ही उसका परिणाम दिखेगा चूंकि विभागाध्यक्ष हमारे मुखिया हैं.

उन्होंने दो दिन का समय मांगा है तब तक हम उनके सम्मान मे शांतिपूर्ण तरीके से अपना धरना करेंगे तत्पश्चात आगे की रणनीति तैयार करेंगे, हमारे समर्थन में किसान यूनियन सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने समर्थन किया, साथ ही प्रमुख अभियंता/विभागाध्यक्ष से हुई वार्तालाप विफल रहने के कारण कर्मचारियों का धरना जारी है साथ ही आरोप है कि विभागाध्यक्ष कर्मचारियों को समायोजित न करके न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं.

17 वें दिन जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में प्रान्तीय महामंत्री सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि हम कर्मचारियों को समायोजित करवाकर ही यहाँ से हटेंगे, हमें जिस स्तर तक जाना होगा हम जायेंगे और इस संदर्भ में यदि आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।