मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जारी NCB की जांच में रविवार को रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की गई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को रिया को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. रविवार की सुबह रिया चक्रवर्ती के घर जाकर NCB के अधिकारियों ने समान जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए NCB दफ्तर आने के लिए कहा. रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को सामने बिठाकर भी उनसे पूछताछ की गई.

कुछ समय बाद भारी सुरक्षा के बीच रिया NCB दफ्तर के लिए घर से निकलीं. करीब 12 बजे रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर पहुंचीं जहां पहले से ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती मौजूद थे. इन दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई. करीब साढ़े छह घंटे की पूछताछ में NCB ने ड्रग्स के मामले में रिया के कनेक्शन को जोड़ने की कोशिश की और साथ ही इस पूरे मामले में जो पैसों के ट्रेल है उस पर भी उनसे सवालात किए. करीब साढ़े छह घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.