नई दिल्ली: पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने उम्मीद जताई है कि नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही उनकी टीम का हिस्सा बनेंगे। गुरुवार को मीडिया से को जानकारी देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘नवजोत के परिवार के साथ मेरे गहरे रिश्ते है, उन्‍हें थोड़ा टाइम चाहिए. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही हमारी टीम का हिस्सा होंगे.’

आतंकी गतिविधि की इजाजत नहीं
अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सीएम ने विभिन्‍न मुद्दों के जुड़े सवालों के खुलकर जवाब दिए. उन्‍होंने कहा, ‘जब तक मैं यहां हूं, किसी आतंकी गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी, किसी खालिस्‍तानी आंदोलन को इजाजत नहीं दी जाएगी, हम पाकिस्‍तान को घुसपैठ नहीं करने देंगे. मैं ऐसे किसी भी आंदोलन की कमर तोड़ दूंगा.’

केंद्र ने संघीय ढांचा ख़त्म किया
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मरिंदर ने कहा, ‘कोविड को लेकर स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है कल 35 मौते पंजाब में हुईं. आज रात से पंजाब के 9 ज़िलों, जहां 100 से ज़्यादा कोरोना के मामले आए हैं, इन ज़िलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. कृषि कानूनों के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा ““केंद्र सरकार ने संघीय ढांचा पूरी तरह ख़त्म कर दिया है. कृषि राज्य का विषय है फिर भी इन्होंने हमसे बिना पूछे तीन कृषि क़ानून लागू कर दिए. क्‍या कोई लोकतंत्र बचा है? पंजाब विधानसभा में पास हुए एग्रीकल्‍चर लॉ को पंजाब के गवर्नर अपने पास रखे बैठे हैं. उन्‍हें इसे राष्‍ट्रपति के पास भेजना चाहिए अन्‍यथा हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.