नई दिल्ली:
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज एकबार फिर 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने मंगल को फिर बुलाया है . इससे पहले भी पिछले सप्ताह राहुल से सोमवार से बुधवार तक पूछताछ हुई थी. चार दिनों में चालीस घंटे की पूछताछ के बाद राहुल ने ईडी से ब्रेक मांगा था.

राहुल गाँधी ने ED से कहा था कि उनकी मां सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है और वो फिलहाल उनके पास रहना चाहते हैं लिहाजा उन्हें पूछताछ से कुछ दिन की छूट दी जाए. ED ने उनकी मांग मानते हुए उन्हें राहत दी थी.

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता से कोलकाता की एक कंपनी से लिए गए एक करोड़ रुपये के कर्ज और इसके आधार के बारे में पूछा गया है. यह कर्ज कथित तौर पर फरवरी, 2011 में लिया गया था.

राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने का पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है.