स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कहा है कि इंग्लिश क्रिकेटर जेम्स एंडरसन का इस उम्र में खेलना बड़ी बात है. रावलपिंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नसीम शाह ने कहा कि जेम्स एंडरसन लीजेंड हैं, उनसे सीखने का मौका है.

नसीम शाह ने कहा कि जेम्स एंडरसन की मेहनत देखकर हैरानी होती है, वह विकेट लेना जानते हैं. उन्होंने कहा कि जेम्स एंडरसन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। नसीम शाह ने कहा कि काउंटी क्रिकेट में गेंदबाजी करके काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है।

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड की परिस्थितियां अलग हैं. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह पाकिस्तान को जीतने आए हैं, लेकिन पाकिस्तान को हराने के लिए उन्हें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. गौरतलब हो कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर से पिंडी स्टेडियम में होना है।