औरैया: युवा नेता कुंवर सिंह निषाद के चल रही सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की आरक्षण अधिकार पदयात्रा 15 जुलाई को औरैया के जौनपुर पहुँची जहां पदयात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। पदयात्रा जौनपुर के एकलव्य पार्क में वीर एकलव्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई और जैनपुर, भीखेपुर, कानपुर देहात मार्ग होते हुए निषाद पार्क पर संपन्न हुई।

पदयात्रा के बाद एक सभा का आयोजन हुआ जहां यात्रा संयोजक कुँवर सिंह निषाद ने आरक्षण नहीं तो वोट नहीं का संकल्प दोहराते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार अपने वादे से मुकरी तो निषाद समाज भाजपा की कश्ती डुबा देगा।

जौनपुर की प्रधान सपना रानी निषाद ने कहा कि जो निषाद कश्यप समाज को सम्मान देगा समाज उसके साथ खड़ा रहेगा।

पदयात्रा में मुख्य रूप से प्रधानपति विश्वानाथ निषाद, मालती देवी, रूपवती निषाद, राधारानी निषाद, पूर्वप्रधान श्यामवती निषाद, कपिला देवी, हरसिद्धि देवी, प्रेमवती देवी, पीतंवती, वीना देवी निषाद, करण सिंह निषाद, रामकुमार निषाद, हइरालाल निषाद, गोविंद निषाद, भीकम सिंह निषाद, प्रेम नारायण निषाद, बाबूराम निषाद, हरिबाबू निषाद, परशुराम निषाद, मनीष निषाद, श्यामसुंदर निषाद, भारत सिंह निषाद, जंगिराम, जोगेंद्र निषाद, मन्ना सिंह प्रधानपति, कालिका प्रशाद, रामबाबू डॉक्टर, भूपसिंह, पुरोष्टता, विद्यावती देवी पूर्व प्रधान, वंदना, जयराम निषाद, बलवान सिंह निषाद, रामावतार, हृदय राम निषाद, जिला पंचायत सदस्य शिवकुमार निषाद, पंकज निषाद, रामदास निषाद, भूरी सिंह, हरिराम निषाद, लल्लू मिस्त्री, राधेश्याम मिस्त्री, शिवशंकर निषाद, रामप्रताप निषाद, महिपाल निषाद, धनीराम निषाद मुख्य रूप से उपस्थित थे