स्पोर्ट्स डेस्क
टी 20 विश्व कप की धमाकेदार शुरआत करके सचिन तेंदुलकर से तारीफें बटोरने वाली नामीबिया की टीम विश्व कप से बाहर हो गयी, आज खेले गए मैच में उसे यूएई के हाथों सात रनों से हार का सामना करना पड़ा. क्या मैच था आजका नामीबिया के लिए, जीते तो ग्रुप में टॉप पर, हारे तो प्रतियोगिता से बाहर। बहुत दबाव में थी टीम. वहीँ यूएई के लिए इस मैच में खोने को कुछ नहीं था और मैच में दिखा भी कि उसके ऊपर कोई दबाव नहीं है और शायद इसी वजह से उसने बेख़ौफ़ क्रिकेट खेली और नामीबिया को पटखनी दी. वहीँ इस यूएई की इस जीत से सबसे ज़्यादा ख़ुशी नीदरलैंड के खेमे में दिखी। उनकी पूरी टीम ने पूरा मैच देखा और नामीबिया का हर विकेट गिरने पर ख़ुशी जताई क्योंकि उन्हें मालूम था कि नामीबिया की हार ही उन्हें सुपर 12 में पहुंचा सकती है. नीदरलैंड को यूएई का एहसान मानना चाहिए कि बिलकुल सही समय पर उनके खिलाडियों ने विश्व कप में अपना सबसे बेस्ट दिया।

मैच की बात करें तो यूएई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट पर 148 का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए वसीम मुहम्मद ने शानदार पारी खेलते हुए यूएई के लिए विश्व कप का पहला अर्ध शतक बनाया। कप्तान चुनदनगपोयिल रिज़वान ने नाबाद 43 रनों की उम्दा इनिंग खेली जबकि वृत्या अरविंद ने 21 और अंत में बासिल हमीद ने 14 गेंदों में आक्रामक 25 रनों की पारी खेली. नामीबिया के लिए कोई भी गेंदबाज़ दो विकेट नहीं ले सका.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम शुरू से संघर्ष करती नज़र आयी. उसके 69 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे लेकिन बाद में अनुभवी डेविड वीसा और रुबेन ट्रंपलमन के बीच 70 रनों की साझेदारी ने मैच को बहुत रोचक बना दिया लेकिन वीसा को 55 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर वसीम मुहम्मद ने आउट करके नामीबिया से मैच को लगभग छीन लिया और नामीबिया की टीम आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी. यूएई के लिए अच्छी बात यह रही कि विश्व कप से वो खाली हाथ नहीं गयी वहीँ नामीबिया के लिए यह हार काफी निराशाजनक रही.