यू पी प्रेस क्लब व उत्तर प्रदेश साहित्य सभा द्वारा 158 वें सृजन उर्दू सम्मान से वरिष्ठ शायर नदीम फर्रुख व सृजन हिंदी सम्मान से आजमगढ़ के कवि विजयेंद्र करुण को सर्वेश अस्थाना हसीब सिद्दीकी अध्यक्ष सच्चिदानंद शलभ, भ्रमर बैसवारी ने शाल प्रतीक चिन्ह व पुष्पहार से सम्मानित किया।
रश्मि शरद के संयोजन व वर्षा श्रीवास्तव के संचालन में अंकिता शुक्ला, श्वेता मनस्वी तथा सम्मानित शायर नदीम फर्रुख व विजयेंद्र करुण ने काव्यपाठ किया।
सम्मानित रचनाकारों के काव्यपाठ के उपरांत कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, ओजकवि सुरेश फक्कड़ व लोक कवि अबोध जी व सृजन की सदस्या सरोजबाला सोनी जी के ज्येष्ठ पुत्र के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकसभा के साथ ही समारोह स्थगित कर दिया गया।
इस सभा मे अरविंद झा, महेश गुप्त, प्रमोद श्रीवास्तव, निर्भय निश्छल,सिराज खान, श्याम किशोर वर्मा, पूजा श्रीवास्तव, खुशीराम बाजपेई, रविशंकर श्रीवास्तव रवि, अजय कुमार, गिरधर खरे, प्रेम शंकर बेताब, राजेश राज, अमित श्रीवास्तव कुलदीप अन्तस्, प्रतिभा श्रीवास्तव, फरीद नकवी, अनुराग श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र नाथ त्रिवेदी व मनमोहन बरकोटी , वीणा वाणी वत्सल अशोक यादव व सत्येंद्र सिंह आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।