टीम इंस्टेंटखबर
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “मेरी दादी अंतिम क्षण तक निडर होकर देश की सेवा करती रहीं-उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। नारी शक्ति का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण, इंदिरा गांधी को उनके शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।”

राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं-उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।’

कांग्रेस ने भी ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री के देश को दिए योगदान की सराहना की. कांग्रेस ने कहा, ‘‘उन्होंने ताकत का प्रतिनिधित्व किया। वह बलिदान का प्रतीक हैं। उन्होंने सेवा का प्रतिनिधित्व किया. भारत की लौह महिला, हमारी पहली महिला प्रधानमंत्री, सच्ची भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन।’’

पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ कही जाने वाली इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या तक भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। 31 अक्टूबर की तारीख भारत के इतिहास में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज है।