मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाला सामने आया है, एक विवाहिता ने बंद कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली और ससुराल वाले विवाहिता को बचाने के बजाए कमरे के बाहर से आत्महत्या का वीडियो बनाते रहे. इंतेहा तो तब हुई जब उन्होंने आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सास ससुर गिरफ्तार, पति और देवर फरार
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने लिखित तहरीर दी है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है साथ ही सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पति और देवर फरार बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

दो साल पहले हुई थी शादी
मामला मुजफ्फरनगर ज़िले के छपार थाना क्षेत्र के दतियाना गांव का है जहां कोमल नाम की विवाहिता ने बंद कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक कोमल शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव की रहने वाली है. कोमल की शादी दो वर्ष पहले दतियाना गांव के आशीष के साथ हुई थी.

दहेज़ उत्पीड़न का आरोप
मृतक कोमल के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और मृतक कोमल के साथ मारपीट करते रहते थे. इसकी वजह से रविवार को कोमल ने उत्पीड़न से तंग आकर खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली.घटना के समय ससुराल पक्ष के लोगों ने कमरे के बाहर से विवाहिता की आत्महत्या का वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

जांच शुरू
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, पुलिस ने सास और ससुर को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.