एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स के मुताबिक ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की नेट हैसियत करीब 187 बिलियन डॉलर हो गई है. ब्लूमबर्ग की रैकिंग में मस्क को वर्ल्ड रिचेस्ट परसन बताया गया है. हैसियत के मामले में फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में टॉप हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर की रैकिंग में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी 30 से बाहर हो गए हैं.

इस समय भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बन गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की कुल हैसियत करीब 81.1 बिलियन डॉलर है. इस रैकिंग में गौतम अडानी 32 वें पायदान पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स के अनुसार फिलहाल अडानी ग्रुप के मालिक की कुल हैसियत करीब 37.7 बिलियन डॉलर के आसपास है.

फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क ने हैसियत के मामले में फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ टॉप पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर रैंकिंग के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की हैसित करीब 185 बिलियन डॉलर है. एलन मस्क की हैसियत से लगभग 2 बिलियन डॉलर कम है. खबर लिखने के दौरान ब्लूमबर्ग के ताजा रैंकिंग पर एक नजर डालें तो एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद $117 बिलियन डॉलर की हैसियत के जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद इस लिस्ट में क्रमशः बिल गेट्स , वारेन बफेट, लैरी एलिसन, स्टीव बालमर, लैरी पेज, कार्लोस स्लिम और 10वें पायदान पर भारत के मुकेश अंबानी का नाम है.