फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी।
कस्बा फतेहपुर मे सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। 4 मंजिला पक्का मकान के ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। इनमे से 10 घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

घटना मोहल्ला काजीपुर मंगल बाजार में हुआ जहां हाशिम नाम के शख्स का 4 मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया। मकान के मलबे में आसपास के पड़ोस के मकानों मे रहने वाले लोग भी दब गए। इस हादसे में रोशनी बानो उम्र 22 वर्ष,हकीमुद्दीन उम्र 28 वर्ष एवं दानिश उम्र 23 वर्ष की मृत्यु हो गई जबकि घायलों मे महक, शकीला, सलमान, सुल्तान, जैनब, कुलसुम, जफरुल और समीर शामिल है जिनको इलाज के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। खबर लिखे जाने तक परिवार के एक सदस्य को रेस्क्यू करने के लिए NDRF और SDRF का संयुक्त अभियान जारी है.

पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक रात 3 बजे के करीब अचानक एक तेज धमाका हुआ , ऐसा लगा कि जैसे कोई भूकंप आ गया हो. बाहर निकल कर देखा तो हाशिम की इमारत ढह चुकी थी. इमारत गिरने से अगल बगल की इमारतों को भी बड़ा नुक्सान हुआ

घटना सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंच गई. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम फायर बिग्रेड NDRF और एसडीआरएफ की टीम द्वारा शुरू किया. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. क्षेत्र के विधायक साकेंद प्रताप वर्मा ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की बात कही.

.