विकास/विक्रांत
मशहूर फिल्मकार कबीर खान ने इंडियन सिनेमा और उसकी पॉलिटिक्स पर बेबाक ढंग से बात करते हुए कहा कि भारतीय फिल्मों में जिस तरह से मुगलों को दिखाया जाता है उससे मुझे काफी गुस्सा आता है। कबीर खान का कहना है कि मुगल असली नेशन बिल्डर्स थे।

कबीर खान ने कहा कि “मेरे लिए, एक फिल्म का मूल फिल्म की राजनीति है। जब मैं फिल्म की राजनीति की बात करता हूं, तो बहुत से लोग कभी-कभी गलत समझ लेते हैं. राजनीति राजनीतिक दलों के बारे में नहीं है। राजनीति वह तरीका है जिससे हम इस दुनिया में कुछ भी देखते हैं।” इसके अलावा कबीर खान ने कहा है कि ‘यह समझना बहुत कठिन है कि उन्हें खलनायक क्यों बनाया जाता है’।

मुझे लगता है कि वे मूल राष्ट्र-निर्माता थे, हम उनके बारे में ऐसा लिखते हैं कि उन्होने लोगों का नरसंहार किया था। लेकिन आप इसे किस पर आधारित कर रहे हैं? कृपया ऐतिहासिक साक्ष्यों को सही से पढ़े।।”

कबीर खान का ये बयान काफी चर्चा में चल रहा है और उनको लेकर कई लोग अपनी अलग अलग राय दे रहे हैं। कबीर खान एक शानदार निर्देशक हैं। हालांकि देखना ये है कि उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग किस तरह से रिएक्ट करते हैं। फिलहाल किसी और का इसपर रिएक्शन नहीं आया है।