टीम इंस्टेंटखबर
यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमरीकी सेना का कहना है कि उसे आयरन डोम की ख़रीदारी में अब कोई दिलचस्पी नहीं है।

अमरीकी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से यरूशलम पोस्ट ने ख़ुलासा किया है कि अमरीकी सेना आयरन डोम के बजाए, डानेटिक्स इंड्यूरिंग शील्ड में ज़्यादा दिलचस्पी रखती है। यह फ़ैसला दोनों रक्षा प्रणालियों की क्षमता की तुलना के बाद लिया गया है।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि अमरीकी सेना ने हवाई ख़तरों का मुक़ाबला करने के लिए आयरन डोम का इस्तेमाल नहीं करने का फ़ैसला किया है।

हालांकि इस्राईली अख़बार ने अमरीकी सेना की रिपोर्ट में रेखांकित की गई आयरन डोम की कमज़ोरियों का ज़िक्र नहीं किया है, लेकिन ग़ज्ज़ा से फ़ायर होने वाले फ़िलिस्तीनी गुटों के रॉकेटों के मुक़ाबले में आयोरन डोम की नाकामी जग ज़ाहिर है।