खेल

मोर्गन और बिलिंग्स चोटिल, दूसरे वनडे से हुए बाहर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सैम बिलिंग्स भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गये हैं। जहां इंग्लिश कप्तान चोट के चलते पूरे दौरे से बाहर हो गये हैं तो वहीं पर सैम बिलिंग्स को सिर्फ दूसरे मैच से बाहर रखा गया है। भारत के खिलाफ तीसरे मैच में उनकी वापसी या फिर बाहर रखने को लेकर फैसला रविवार को होने वाले आखिरी मैच से पहले लिया जायेगा।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार शाम को टीम में होने वाले बदलाव को लेकर जानकारी दी और बताया कि कॉलर बॉन में खिंचाव के चलते सैम बिलिंग्स दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह टीम में कवर के रूप में शामिल किये गये डेविड मलान को शामिल किया गया है जो कि दूसरे मैच की प्लेइंग 11 के चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।

वहीं पर कप्तान इयोन मोर्गन को पहले मैच के दौरान अंगूठे और उंगली के बीच के हिस्से पर चोट आई है। यहां पर मांस फटने की वजह से उन्हें 4 टांके लगाये गये हैं और इससे रिकवरी और देखरेख के लिये सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अब इंग्लैंड की टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी।

कप्तान इयोन मोर्गन ने दूसरे वनडे मैच से पहले टीम की फील्डिंग ड्रिल में हिस्सा लिया जिसके बाद उन्होंने खुद को अनफिट करार दिया और ईसीबी ने यह बदलाव किये। अपनी चोट पर बात करते हुए मोर्गन ने कहा,’ मैंने आज अभ्यास सेशन में भाग लेने से पहले चोट की ड्रेसिंग की थी लेकिन कुछ ही देर के बाद इस पर निशान साफ दिखने लगे। मैं अपनी चोट को बचाता हुआ नजर आ रहा था और इसके चलते कैच के दौरान गलत पॉजिशन पर खड़ा हो रहा था। आज के समय में फील्डिंग में खुद को छुपा पाना असंभव है, आपकी कमियां तुरंत दिखने लगती हैं। इस वजह से खुद को अनफिट करार देने में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी।’

मोर्गन ने आगे कहा कि यह चोट काफी दर्दनाक और परेशान करने वाली है लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जो किया जा सकता है इस कारण से इसे समय देकर खुद भरने देने की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि जोस और टीम मैच को संभाल लेंगे और जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम करेंगे।

Share
Tags: morgen

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024