नई दिल्ली।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है, लेकिन इसके बावजूद कोविड-19 के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 45 के पार चला गया है और चिंता की बात है कि इसमें से एक लाख से ज्यादा मामले पिछले 3 हफ्ते में सामने आए हैं, वहीं पिछले 3 हफ्ते में देशभर में इस महामारी से करीब 2800 लोगों की मौत हुई है।

चौथे लॉकडाउन में सरकार ने कई सारी छूट दी है और इसके बाद लगातार कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने मंगलवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 6 हजार 535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है।

4 मई को सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 42533 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे और 1373 लोगों की मौत हुई थी। उस समय देशभर में 11706 लोग इस महामारी से ठीक हुए थे और देशभर में 29453 एक्टिव केस मौजूद थे।

देश में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस के 44241 नए मामले सामने आए हैं। पिछले मंगलवार बाद यानि 19 मई को मंत्रालय ने बताया था देश में 101139 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वहीं देश में कोरोना के 58802 एक्टिव केस मौजूद थे, जबकि 39173 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी और 3163 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।