वाशिंगटन: दुनियाभर में 7.62 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की चपेट में आ चुके है, जबकि 16.84 लाख अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7,62,38,296 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16 लाख 84 हजार 816 मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.76 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लाख, 16 हजार 144 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 95.80 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.05 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,45,477 हो गयी है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 72.13 लाख से ज्यादा हो गयी है और 1.86 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 27.92 लाख से ज्यादा हो गयी है, 49,170 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 25.16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 60,534 मरीजों की मौत हाे चुकी है।