लखनऊ: द बिरयानी हाउस भारत का सबसे तेज़ उन्नति करने वाला क्लाउड किचन नेटवर्क है, जो 50 से भी ज़्यादा तरह की स्वादिष्ट बिरयानी के अलावा कबाब और करी के लिए मशहूर है। यह आउटलेटस भारत में अपने पंख फ़ैलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसके अन्तर्गत यह मास्टर क्लाउडकिचन, टेक अवे और डिलीवरी यूनिट्स की स्थापना करेंगे। द बिरयानी हाउस ने 2015 में कल्याण,महाराष्ट्र में अपना पहला आउटलेट शुरू किया और वहाँ के स्थानीय लोगों को उचित दाम पर सबसे स्वादिष्ट बिरयानी के सेवन से उनका दिल जीत लिया। द बिरयानी हाउस भारत के प्रमुख शहरों में अपनी जगह बनाने का इरादा रखते हैं और जल्द ही दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी और लखनऊ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे।

द बिरयानी हाउस हमेशा अपने ग्राहकों के लिए पूरी स्वच्छताकाध्यान रखते हुए भोजन तैयार करते है और उसे जल्द से जल्द आप तक पहुँचाते है। दम बिरयानी अधिकतर हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। दम बिरयानी मेंदमसे तात्पर्य है”एक ऐसी हांड़ी जिसमे खड़े मसालों का इस्तेमाल करते हुए बिरयानी राइस को हल्की आंच पर पकाया जाता है,ताकि उसमे मसालों का स्वाद और सुगंध पूरी तरह से रम जाए।”

द बिरयानी हाउस एक बहुत ही स्ट्रांग एक्सपैंशन प्लान पर काम कर रही है जिसके मुताबिक वह भारत के हर राज्य में अपनी मास्टर क्लाउड किचन खोलने जा रहे हैं। हर मास्टर क्लाउड किचन 80-100 आउटलेट्स से जुड़ा होगा। द बिरयानी हाउस ने बहरीन और सिंगापुर मेंअपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है और जल्द ही वह अन्यअंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपना नेटवर्क और तेज़ी से बढ़ाने जा रही है।

सर्वेश चौबे, चेयरमैन, द बिरयानी हाउस ने कहा कि “हमारा संगठन ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पर आधारित है। आज कल फ़ूड डिलीवरी प्रोसेस की मांग में ज़बरदस्त बढ़ोतरी हुई है उसके बावजूद हम हमेशा निश्चित करते है कि अपने ग्राहकों तक गर्म और स्वादिष्ट बिरयानी से भरा हुआ बाउल पहुँचा सकें। साल 2015 से द बिरयानी हाउस फूड एंड बेवरेजेस इंडस्ट्री की सबसे तीव्र गति से उन्नति करने वाली प्रोसेस ओरिएंटेड कंपनी में से एक है,जिसका उद्देश्य हर अतिथि को सस्ता,सुगन्धित,गुणवत्ता और स्वाद से भरपूर भोजन वितरित करना है। इसके अलावा,हम सभी को अपनी विभिन्न प्रकार की बिरयानी का लुत्फ़ उठाने का अवसर प्रदान करते है ताकि हर ऑर्डर पर आप एक अलग स्वाद का आनंद ले सकें।”