नई दि‍ल्‍ली। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को ‘बीएए2’ से घटाकर ‘बीएए3’ दिया और भारत के लिए अपने परिदृश्‍य को भी स्थिर से बदलकर नकारात्‍मक कर दिया है। मूडीज ने भारत के लिए अपने परिदृश्‍य को भी स्थिर से घटाकर नकारात्‍मक कर दिया है। इससे पहले मूडीज ने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि शून्य रह सकती है।

मूडीज ने भारत सरकार की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा लंबी अवधि की जारीकर्ता रेटिंग को Baa2 से Baa3 तक डाउनग्रेड कर दिया। मूडीज ने भारत की स्‍थानीय-मुद्रा सीनियर असुरक्षित रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 और इसके शॉर्ट-टर्म लोकल-करेंसी रेटिंग को पी-2 से घटाकर पी-3 कर दिया है।

एजेंसी का कहना है कि निम्न आर्थिक वृद्धि और बिगड़ती वित्तीय स्थिति के चलते जोखिम कम करने वाली नीतियों के क्रियान्वयन में चुनौतियां खड़ी होंगी। एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘मूडीज ने सोमवार को भारत सरकार की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा में अंकित दीर्घकालिक इश्यू (प्रतिभूतियों) की रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है।’’ ‘बीएए3’ सबसे निचली निवेश ग्रेड वाली रेटिंग है। इसके नीचे कबाड़ वाली रेटिंग ही बचती है।

एजेंसी ने कहा, ‘‘मूडीज ने भारत की स्थानीय मुद्रा वरिष्ठ बिना गारंटी वाली रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है। इसके साथ ही अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को भी पी-2से घटाकर पी-3 पर ला दिया गया है।’’