अदनान
पाकिस्तान क्रिकेट में आज उस वक्त भूचाल आ गया जब टीम के हेड कोच मिस्बाहुल हक़ और गेंदबाज़ी कोच वक़ार यूनिस ने अचानक एक साथ अपने इस्तीफों का एलान कर दिया। इन दोनों के इस्तीफों की घोषणा होते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अपने रिटायरमेंट को वापस लेने की घोषणा कर दी.

गौरतलब है मोहम्मद आमिर और वकार यूनिस के बीच संबंध खराब थे। आमिर ने यह भी कहा था कि अगर टीम मैनेजमेंट,बदलता है तो वह फिर से पाकिस्तान टीम के लिए उपलब्ध होंगे।

दरअसल आमिर और वक़ार का झगड़ा तब बढ़ा जब मोहम्मद आमिर ने ज़्यादा क्रिकेट की वजह से टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली. आमिर के इस फैसले पर वक़ार ने कहा कि आमिर ज़्यादा क्रिकेट की वजह से टीम से बाहर नहीं थे, वह निजी लीग में भी खेल रहे हैं। यह बात इतनी बढ़ी कि मोहम्मद आमिर ने वक़ार यूनिस को वजह बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ही संन्यास ले लिया और लीग क्रिकेट में व्यस्त हो गए. अब इन दोनों के जाने के बाद आमिर ने पाकिस्तान टीम के लिए खुद को उपलब्ध बताया है, देखना है कि अब उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह मिलती है या नहीं। पीसीबी ने आज टी20 विश्व कप की टीम का एलान कर दिया है लेकिन टीम घोषित करने की डेड लाइन अभी ख़त्म नहीं हुई है, तो ऐसे में बड़ा सवाल बनता है कि क्या घोषित टीम में कोई फेरबदल हो सकता है और क्या मोहम्मद आमिर को जगह मिल सकती है.