श्रंखला में 2-1 की बढ़त, मिली 157 रनों से जीत, रोहित बने प्लेयर ऑफ़ दि मैच

अदनान
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की आक्रामक गेंदबाज़ी इंग्लैंड की रक्षात्मक बल्लेबाज़ी पर भारी पड़ी और विराट सेना ने चौथा टेस्ट मैच 157 रनों से जीत लिया। चार दिन तक दोनों टीमों के बीच चल रहे बराबरी के मुकाबले में अंतिम दिन टीम इंडिया भारी पड़ी और श्रंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों टीमें पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए 10 सितम्बर से मेनचेस्टर में आमने सामने होंगी।

ओवल टेस्ट मैच के आखिरी और पांचवें दिन के आखिरी सेशन के शुरुआती घंटे में इंग्लैंड को उसकी दूसरी पारी में 210 रनो पर समेटकर भारत ने चौथा टेस्ट मैच 157 रनों के विशाल अंतर से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. वास्तव में तीसरे सेशन में भारत को सिर्फ जीत की औपचारिकता भर पूरी करनी थी.

चायकाल के समय इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 193 रन था और तीसरे सेशन का खेल शुरू होने के बाद दूसरी नयी गेंद के साथ उमेश यादव ने दोनों विकेट चटकाकर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत को किसी मैच में 50 साल बात जीत नसीब हुई है, जिसके नायक कई खिलाड़ी रहे. रोहित शर्मा ने इस मैच में शतक जड़कर एक अच्छा आधार रखा, तो शार्दूल ठाकुर ने आड़े समय में दोनों पारियों में अर्द्धशतक बनाया और साथ ही उन्होंने मैच में तीन विकेट भी लिए, तो वहीं आखिरी दिन पिच पर बन चुके रफ को रवींद्र जडेजा ने अच्छी तरह से भुनाते हुए एंगल बदल-बदलकर गेंदबाजी करते दो विकेट लिए, तो उमेश यादव ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लेते हुए मैच में कुल छह विकेच चटकाए.

चायकाल के समय इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 193 रन बनाए थे और भारत यहां जीत और सीरीज में 2-1 की बढ़त से सिर्फ दो विकेट दूर था. उमेश यादव के क्रिस वोक्स का विकेट लेने के साथ ही अंपायरों ने चायकॉल का ऐलान कर दिया था. इंग्लैंड को आखिरी सेशन में इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन बनाने थे और भारत को दो विकेट चटकाकर औपचारिकता भर पूरी करनी थी, जो उमेश यादव ने जल्द ही कर भी दी. दूसरा सेशन भारत के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ सत्र बनकर आया और इस सेशन में भारत ने 6 विकेट लिए. खासकर जसप्रीत बुमराह के सामने अंग्रेज बल्लेबाज एकदम पस्त दिखायी पडे़. चायकाल तक भारतीय गेंदबाजों में बुमराह, जडेजा और ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया.

इंग्लैंड ने भारत से जीत के लिए मिले 368 रनों का पीछा करते हुए लंच के समय तक दो विकेट पर 131 रन बनाए थे. और यहां से उसे यह टेस्ट जीतने के लिए दिन के बाकी बचे न्यूनतम 63 ओवरों में 237 रन और बनाने थे. लंच के समय कप्तान जो. रूट 8 और हसीब हमीद 62 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने पहले सेशन में इंग्लैंड के दो विकेट गिराए. दूसरे विकेट के रूप में डेविड मलान (5) रन आउट हुए. वही, पहला सफलता शार्दूल ठाकुर ने दिलायी, जब उन्होंने रॉरी बर्न्स (50) को विकेट के पीछे लपकवाकर अपनी टीम को पहला विकेट दिलाया, लेकिन उससे पहले बर्न्स ने हसीब हमीद के साथ विकेट विकेट के लिए सौ रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को ठोस शुरूआत दी.