लखनऊ

माफ़ी नहीं मुद्दों पर बात करें मोदी, लखनऊ में गरजे राकेश टिकैत

टीम इंस्टेंटखबर
तीन काले कानून की वापसी की घोषणा के बाद किसान नेताओं के हौसले बुलंद हैं. आज लखनऊ में हुई किसान महापंचायत में किसान नेताओं ने काफी जोशीले भाषण दिए. किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी बेटे आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी केऊपर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि आप कातिल को हीरो बनाना चाहते हो. किसानों का हत्यारा आगरा की जेल में जाएगा.

राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए ये साफ कर दिया कि किसान अभी आंदोलन स्थगित करने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश प्राइवेट मंडी बनने जा रहा है, संघर्ष रोकने का प्रस्ताव हमने ठुकरा दिया है. ये आंदोलन जारी रहेगा.

राकेश टिकैत ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के सभी कार्यक्रम जारी रहेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि आने वाले समय में ये आंदोलन देशभर में चलेगा. देश की जनता सरकार से नाराज है.

उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी हमारा प्रमुख मुद्दा है. अगर टेनी ने चीनी मिल का उद्घाटन किया तो मिल का गन्ना डीएम ऑफिस जाएगा. राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप कातिल को हीरो बनाना चाहते हो. किसानों का हत्यारा आगरा की जेल में जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत मीठी बात की. वे माफी न मांगे बल्कि सख्त होकर हमारे मुद्दों पर बात करें. दिल्ली वालों की भाषा अलग थी. हमें 12 महीने लग गए इन कानूनों के नुकसान समझाने में.

राकेश टिकैत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान करते हुए भी किसानों को बांटने का काम किया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कुछ लोगों को समझा नहीं सके. देशवासियों से माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि माफी तब मिलेगी जब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाएंगे. कमेटी बनाने का झूठ बोलते हैं. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि आप एमएसपी को लेकर कानून बनाएंगे या नहीं? राकेश टिकैत ने साथ ही ये भी कहा कि हमें नई कमेटी नहीं चाहिए. नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एमएसपी को लेकर मनमोहन सिंह सरकार के समय जो कमेटी बनी थी, उसी की सिफारिश लागू कर दीजिए.

किसान नेता ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय एमएसपी को लेकर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी. उस कमेटी ने एमएसपी को लेकर कानून बनाने की सिफारिश की थी जो अब तक लागू नहीं हुई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी, आप अपने नेतृत्व वाली कमेटी की सिफारिश ही लागू कर दीजिए. राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट को भी लागू नहीं किया गया. देश की जनता जान चुकी है कि गेंहू का दाम कब मिलेगा. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि ये लोग हिंदू, मुसलमान और जिन्ना के नाम पर माहौल खराब करने का काम करेंगे.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024