मोदी सरकार की तरफ से टोल प्लाजा को लेकर एक बड़ी योजना बनाई जी रही है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उद्योग संगठन एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि टोल के लिए जीपीएस प्रणाली पर काम जारी है, जिसमें टोल का भुगतान स्वचालित रूप से तय की गई दूरी पर काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टोल प्लाजा पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे और वाहन स्वतंत्र रूप से चल सकेंगे।

मोदी सरकार तकनीक की मदद से टोल प्लाना खत्म कर के यातायात को आसान बनाने की दिशा में काम कर रही है। यानी आपके रास्तों से टोल प्लाजा हट जाएंगे, लेकिन आप पर लगने वाला टोल टैक्स नहीं बंद होगा। यानी जीपीसीएस सिस्टम के तहत सब कुछ हाईटेक हो जाएगा और उसी के जरिए आपके पैसे कट जाएंगे, बस आपको किसी टोल प्लाजा पर रुककर पैसे देने की जरूरत नहीं होगी।